न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोप दिया है. लेकिन अमेरिकियों को अपने ही देश के राष्ट्रपति का यह फैसला अच्छा नहीं लग रहा है. यह बात अमेरिकी मतदाताओं के एक सर्वेक्षण में सामने आया है. अमेरिका के एक थिंक टैंक एक सर्वेक्षण करवाया है, जिसमें 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ अपनी राय दी है. उनकी राय है कि रूस से तेल आयात करने के कारण भारत पर टैरिफ लगाना गलत है.
अमेरिकी थिंक टैंक डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट ने 3 से 5 अगस्त के बीच 1,500 अमेरिकी मतदाताओं से यह सर्वे निष्कर्ष निकाला है. जिसमें 53 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप के फैसले को गलत करार दे दिया. जबकि 43 प्रतिशत मतदाता मानते हैं कि भारत पर ट्रम्प का फैसला सही है. 4 प्रतिशत मतदाताओं का राय स्पष्ट नहीं है.
इस सर्वेक्षण मतदाताओं से एक और सवाल पूछा गया था कि भारत पर जो टैरिफ लगाया गया है, वह अमेरिका के लिए कितना अच्छा या बुरा है, जिस पर 44-44 मतदाता इस सवाल पर बंटे नजर आये.
भले ही यह सर्वेक्षण छोटे स्तर पर किया गया है, लेकिन उससे जो बात निकल कर सामने आयी है, उससे यह अनुमान अवश्य लग जाता है कि अमेरिकियों के मन भी अपने राष्ट्रपति के फैसले के प्रति दुविधाएं हैं. यह यह भी स्वीकार कर रहे हैं, इससे अमेरिका की छवि पर वैश्विक स्तर पर असर दिखेगा. अमेरिकी आर्थिक मोर्च पर भारत के बढ़ते प्रभाव को स्वीकार करते हैं. इसकी संख्या भी कम नहीं है. ऐसा मानने वाले अमेरिकियों की संख्या करीब 64 प्रतिशत है. एक और बात इस सर्वे में सामने आयी है, वह यह कि ताजा हालात के बावजूद 59 प्रतिशत अमेरिकी मतदाता भारतीय प्रधानमंत्री को विश्वसनीय सहयोगी मानते हैं.