प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: दामोदर घाटी निगम के कार्यकारी निदेशक, कोलकाता ने 29 अप्रैल को अपने कार्यालय परिपत्र संख्या जारी करते हुए डीवीसी के हजारीबाग सहित सभी परियोजनाओं में त्रैमासिक संरचित बैठक आयोजित करने के लिए निर्देश दिए थे. इसमें मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ त्रैमासिक संरचित बैठक की अनुसूची दी गई थी. कहा गया था कि वर्तमान परिदृश्य में अनुकूल कार्य वातावरण का निर्माण और औद्योगिक सद्भाव बनाए रखना डीवीसी प्रबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए मान्यताप्राप्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ त्रैमासिक संरचित बैठकों के लिए एक कार्यक्रम दी गई.
बैठक के संभावित तिथि 20 जून, 26 सितंबर, 22 दिसंबर 2024 एवं 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई. निर्देशानुसार संबंधित परियोजनाओं के डीजीएमध्एचआर प्रमुख विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे. जब 13 जुलाई तक इस बैठक के बारे में मान्यता प्राप्त यूनियन और कामगार संघ के हजारीबाग इकाई को प्रबंधन की तरफ से कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई तो संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सुगातो घोष ने डीवीसी हजारीबाग के परियोजना प्रधान को इस बाबत पत्र भेजा. परियोजना प्रधान राम स्नेह शर्मा ने अविलंब उस पत्र पर करवाई करते हुए, प्रबंधक रविन्द्र कुमार को वह पत्र अग्रसारित कर दिया. इस मामले में सुगातो घोष ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक बैठक आयोजन करने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: अपार्टमेंट निर्माण में वास्तु विहार पर लापरवाही के आरोप, उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज