Saturday, Aug 30 2025 | Time 00:41 Hrs(IST)
झारखंड


HC में सुनवाई के दौरान जज ने IAS अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- भाई-भाई के बंटवारे में बंदर की तरह कूदने की जरूरत नहीं

कार्यवाही का वीडियो वायरल
HC में सुनवाई के दौरान जज ने IAS अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- भाई-भाई के बंटवारे में बंदर की तरह कूदने की जरूरत नहीं

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड हाई कोर्ट की एक हालिया सुनवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न्यायमूर्ति राजेश कुमार द्वारा एक IAS अधिकारी को कड़ी फटकार लगाए जाने की घटना सुर्खियों में है. वीडियो में कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जमीन अधिग्रहण से जुड़े एक मामले पर तीखी बहस देखी जा सकती है. मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के फैसले के तहत प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा हो रही थी. कोर्ट के समक्ष उपस्थित वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज कुमार ने इस मुआवजे पर आपत्ति जताई, जिस पर न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने सख्त नाराजगी जताई.
 
जनता का पैसा यूं बर्बाद नहीं किया जा सकता
कोर्ट ने सवाल करते हुए कहा कि आप कौन होते हैं मुआवजे पर सवाल उठाने वाले? यह आपका अधिकार क्षेत्र नहीं है. न्यायाधीश ने अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर कमीशन चाहिए तो बताइए, अब तक कितना लिया है? जज ने प्रक्रिया को मजाक बताया और कहा कि पूरे देश में एक ही कानून चलता है या झारखंड में कोई अलग नियम है? यह जनता का पैसा है, इसे यूं बर्बाद नहीं किया जा सकता. न्यायमूर्ति ने चेतावनी दी कि यदि गड़बड़ी पाई गई तो FIR दर्ज करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
 
"बंदर की तरह कूदने की जरूरत नहीं"
सुनवाई के अंत में कोर्ट ने अधिकारी को एक सप्ताह की मोहलत दी और निर्देश दिया कि मामले को पूरी तरह से कानून के अनुसार निष्पक्ष तरीके से निपटाया जाए. जज ने साफ कहा कि परमीशन का बहाना मत बनाइए. जो आपके अधिकार क्षेत्र में है, वही कीजिए. भाई-भाई के बंटवारे में बंदर की तरह कूदने की जरूरत नहीं है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद न्यायपालिका की सख्ती और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर बहस फिर से तेज हो गई है.
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
भोजूडीह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:54 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले

उत्तम कुमार दास बने सांसद प्रतिनिधि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और प्रखंड प्रमुख ने दी बधाई
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:29 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में पौधरोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान व पर्यावरण संरक्षण
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:54 PM

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:42 PM

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदवा की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, झारखंड राज्य ग्रामीण

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के कुसुम्बाहा बाजार के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:32 PM

एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार कर रहे मारासिली गांव निवासी अनिल उरांव 40 वर्ष को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने कुचल दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो ग