न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम शुक्रवार को रांची के अरगोड़ा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
कमलेश राम ने बताया कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और इस पर कानूनी कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने थाना में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया.
कमलेश राम ने चेतावनी दी कि अगर आवेदन को रिसीव नहीं किया गया और एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो आंदोलन होगा. कमलेश राम ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, और इस मामले में सख्त कार्रवाई जरूरी है.