न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत जिले के तमाम जर्जर स्वास्थ्य भवनों के दिन अब बदलने वाले हैं. जिला प्रशासन ने इस मुद्दे पर सख्ती दिखाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से 24 घंटे के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन तलब किया है. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की मौजूदा स्थिति का ब्यौरा संबंधित फोटो सहित जिला मुख्यालय को भेजे ताकि इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजा जाए.
गौरतलब है कि, कुडू स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. बरसात में छत टपकने, दीवारों से सीलन झरने और ओपीडी, प्रभारी कार्यालय, पर्ची काउंटर व वैक्सीन हाउस में परेशानी आम बात हो गई है. स्वास्थ्यकर्मियों के आवास भी बदहाल स्थिति में हैं. प्रशासन की इस पहल से उम्मीद बंधी है कि रिपोर्ट के आधार पर जीर्णोद्धार या नए भवनों का निर्माण शीघ्र शुरू होगा और क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएँ सुदृढ़ होंगी.