न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी में शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरी जा बस को एक डंपर ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी थी और उसके बाद डंपर बस के ऊपर ही पलट गया. जिसकी चपेट में आकर बस सवार 11 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बस में सवार होकर श्रद्धालुओं का ग्रुप सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरि जा रही थी बस शाहजहांपुर थाना खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड स्थित एक ढाबे के सामने खड़ी थी इसी बीच अचानक गिट्टी से भरा एक डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मारी और बस के ऊपर ही पलट गया. हादसे में बस सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिसमें महिला और बच्चे शामिल है. जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद शव कई लोगों के शव बस और डंपर के बीच फंस गई थी जिसे काफी देर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया. वहीं जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंची जो मामले की जांच में जुटी है. हादसे की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि यह घटना थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर उस वक्त हुई जब बस ढाबे के पास खड़ी थी और कुछ लोग बस में तो कुछ लोग बस से बाहर निकलकर खाना खा रहे थे. इसी बीच अचानक अनियंत्रित होकर डंपर ने बस को जबरदस्त टक्कर मारी. जिससे बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई.