गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत लालसाई और छोटापारुलिया में कुल 51 सबर परिवार निवास करते हैं. उनमें से 6 सबर परिवारों को पीएम आवास की सुविधा मिल चुका है बाकी रहे परिवारों का हाल इन दिनों बहुत ही खराब है. सबर परिवारों में से कालीपद नायक, लाल मोहन नायक, संतोष नायक, सपन नायक, गौरी नायक, मुगोल नायका,जयंत नायक, गौतम नायक, विष्णु प्रिया देहुरी, सरस्वती देहुरी, नंदिता देहुरी,संपा देहुरी, सुसमा देहुरी, पारुल देहुरी आदि का कहना है की घर तक पहुंचाने के लिए सड़क का बिल्कुल अभाव है. हम सभी लोग पगडंडी से गुजरते हुए घर तक आते हैँ. वही कई जगह सड़क पर पानी जमा होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वे लोगो अपने टीना के घर पर ट्रिपल टांगकर रहने को बिबस हैँ. मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह ने कहा बाकी रहे सभी परिवारों का जिओ टैग संपूर्ण हो चुका है बहत जल्द उनको आबास मिल जाएगा.
बीते दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सवर बस्ती में जाकर किया था निरीक्षण:
बीते दिनों बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने लालसाई गांव स्थित सबर बस्ती का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सबर समुदाय के लोगों की जीवन स्थितियों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.सबर बस्ती में व्याप्त पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया. बीडीओ के इस मानवीय दौरे को बस्तीवासियों ने सकारात्मक पहल बताया और प्रशंसा की. ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह के दौरे ही जमीनी समस्याओं को उजागर करते हैं और समाधान का मार्ग प्रशस्त करते हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने कहा की सड़क के लिए 15 फाइनेंस का पंचायत वाला फंड नहीं है. बहुत ज्यादा लंबा सड़क नहीं है वह वाला 15 फाइनेंस से बन सकता है. हम लोगों को फंड मिलने तक प्रतीक्षा करना पड़ेगा. पानी की समस्या के लिए पेयजल स्वच्छता को सूचित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे हो चुका है. केंद्र सरकार जब आवास देगी तब मिल जाएगा. अबूआ आवास के लिए लिस्ट में नाम होगा तो उसी हिसाब से उन लोगों को मिल जाएगा. उक्त सबर बस्ती में बहुत सारे परिवार ऐसे भी हैं जिनका कास्ट सर्टिफिकेट नहीं है या वहां के खटियाणी नहीं है.