प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय और स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो कान्हू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है. यह घटना संत कोलंबस कॉलेज के सामने स्थित प्रतिमा स्थल पर हुई, जिसने स्थानीय लोगों और राजनीतिक गलियारों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है. इस कृत्य को न केवल एक ऐतिहासिक विरासत का अपमान माना जा रहा है, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों पर भी एक प्रहार बताया गया है.
कृष्ण बल्लभ सहाय हजारीबाग के एक प्रमुख व्यक्तित्व थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी. उनके कार्यकाल में बिहार में कई बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान, जैसे बरौनी रिफाइनरी और बोकारो स्टील प्लांट स्थापित हुए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने तिलैया में सैनिक स्कूल की स्थापना और हजारीबाग में महिला कॉलेज की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इस घृणित घटना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं. उन्होंने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे "महामानव" की प्रतिमा को खंडित करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद जायसवाल ने हजारीबाग जिला प्रशासन से इस घटना के पीछे के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तत्काल पुनः स्थापित करने की भी अपील की है.
यह घटना हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था और ऐतिहासिक स्मारकों के प्रति सम्मान पर सवाल खड़े करती है. जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में शांति व सद्भाव बना रहे. इधर, असामाजिक तत्वों द्वारा पीडब्ल्यूडी चौक स्थित स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू और कान्हू जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जाना अत्यंत निंदनीय और दुःखद है.
मैंने स्थानीय प्रशासन से बात कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही, शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर भी चर्चा की है, इस विषय को मैंने पूर्व में सदन में भी उठाया था. हजारीबाग की शांति, एकता और ऐतिहासिक विरासत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.