झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 09, 2025 लगातार बारिश से यूसिल कॉलोनी की चारदीवारी ढही, खुली भ्रष्टाचार की पोल
न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: लगातार बारिश से यूसिल कॉलोनी गुरा नदी से सटी चारदीवारी बीती रात ढह गई. इधर एक साल पहले बनी चारदीवारी ने यूसिल में योजनाओं के नाम पर कमीशन खोरी की राज पहली बरसात ने खोल कर रख दी. यूसिल कॉलोनी की सुरक्षा पुख्ता को लेकर करोड़ो रुपए की लागत से चारदीवारी का चारदीवारी एक साल पहले कराई गई थी. इधर चारदीवारी के ढह जाने से कंपनी कॉलोनी में असमाजिक तत्वों का प्रवेश का रास्ता खुल गया है. इसी रास्ते से अपराधी कॉलोनी में घुस कर आसानी से घटना को अंजाम देकर भगाने में सफल हो सकते है व यह क्षेत्र चोरों के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. यूसिल कॉलोनी की चार दिवारी निर्माण घटिया निर्माण को लेकर शुरू से ही आवाज उठाती रही है. बहरहाल देखना यह है कि यूसिल प्रबंधन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी चारदीवारी निर्माण पर आगे क्या कारवाई करती है या मामले को रफा दफा कर फाइल की दबा देती है यह गौर करने वाली बात होती.