झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 08, 2025 चांडिल: सपादा में जंगली हाथी ने किया तोड़फोड़, एक घर का तोड़ा दरवाजा
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरलडीह थाना के सपादा में जंगली हाथी ने फिर एक बार तोड़ फोड़ शुरू कर दिया है. बीती रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए सपादा में एक कच्चा मकान के दरवाजे को तोड़ डाला हैं. पीड़ित रामधन प्रामाणिक ने बताया कि रात के लगभग 10 बजे नदी पार करते हुए गांव में घुसा एवं लात मारकर घर के दरवाजे को तोड़ने लगा, आवाज सुनकर गाँव के लोग पहुचे एवम ट्रैक्टर के आवाज से उसे भगाया गया. जो डाटम जंगल की और भाग गया. कुछ लोगो ने बताया कि भागने के क्रम में हेरेमुली में कई लोगो को दौड़ाया था जो अपना मोटरसाइकिल छोड़कर भागे। हाथी अभी डाटम जंगल मे डेरा डाला हुआ है.