मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर उलीडीह थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, मोबाईल अन्य चीजें बरामद की है. बताया जा रहा है की युवको द्वारा हथियारों के साथ सोशल मिडिया पर फोटो वायरल कर और लोगों के पास फोटो भेज कर उनसे रंगदारी मांग रहे थे.जिसको देखते हुए उलीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और आनन फानन में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले तीनों युवकों को धर दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों में रितेश सिंह, अशोक गुप्ता, राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा शामिल है.
उलीडीह पुलिस को जब ये सुचना मिली की कुछ युवक हथियार लहराकर डर का महौल क्षेत्र में बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे और लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. तब पुलिस ने कार्रवाई की है और पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दी है. बताया जा रहा है की पूर्व भी आरोपियों में दो लोगों पर थाने में केस दर्ज है, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है.