Sunday, Jul 13 2025 | Time 07:20 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन युवक गिरफ्तार

मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर उलीडीह थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, मोबाईल अन्य चीजें बरामद की है. बताया जा रहा है की युवको द्वारा हथियारों के साथ सोशल मिडिया पर फोटो वायरल कर और लोगों के पास फोटो भेज कर उनसे रंगदारी मांग रहे थे.जिसको देखते हुए उलीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और आनन फानन में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले तीनों युवकों को धर दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों में रितेश सिंह, अशोक गुप्ता, राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा शामिल है. 

 

उलीडीह पुलिस को जब ये सुचना मिली की कुछ युवक हथियार लहराकर डर का महौल क्षेत्र में बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे और लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. तब पुलिस ने कार्रवाई की है और पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दी है. बताया जा रहा है की पूर्व भी आरोपियों में दो लोगों पर थाने में केस दर्ज है, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

 


 
अधिक खबरें
बहरागोड़ा प्रखंड में सांसद ने की संवेदनशील पहल, मृतक के परिवार को मिली आर्थिक सहायता
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:51 AM

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूरों वृंदावन मुंडा तथा कार्तिक मुंडा की पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं में गिर जाने से मौत हो गई थी. इस दुखद घटना के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने दोनों मृतक के घर पहुंचकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

ग्राम सभा  सशक्तीकरण व लंबित पेसा कानून  को लागू करने को लेकर कोल्हान में हुई बैठक
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:06 PM

ग्राम सभा सशक्तीकरण व लंबित पेसा कानून को लागू करने समेत जलवायु में परिवर्तन व उसके असर को लेकर बड़ा सिकदी स्थित पर्यावरण चेतना केंद्र में कोल्हान स्तरीय सभा फेडरेशन की बैठक हुई. इधर बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले के समाधान की लेकर पोटका विद्यायक संजीव सरदार समेत राज्य स्तरीय कमिटी को इस बैठक में लिए गए

बहरागोड़ा के कुमारडूबी पंचायत भवन का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दी सख्त चेतावनी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:56 PM

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पंचायत कार्यालय की समग्र व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया. बीडीओ ने पंचायत परिसर में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता, जेनरेटर की स्थिति

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 172 मुस्लिम महिलाएं नामजद
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:54 PM

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. हेंदलजुड़ी पंचायत में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मंगल टुडू द्वारा की गई.

बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:29 PM

बहरागोड़ा: सिटी नर्सिंग होम, बहरागोड़ा में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह के द्वारा एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिससे एक 26 वर्षीय युवक को नया जीवन मिला. यह मामला चिकित्सकीय दृष्टिकोण से अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, जिसे "पेनाइल फ्रैक्चर" (पेनाईल फ्रैक्चर उईथ उरेथ्रल इंजुरी) के नाम से जाना जाता है.