झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 08, 2025 चांडिल:आसमान में काले घने बादल, लगातार बारिश जारी
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: बीते कई दिनों से लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं. लोग घर से निकल नही पा रहे हैं. वही ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे रास्ते कीचड़मय हो गया हैं. छोटे बड़े गड्डों में जलजमाव हो गया हैं. कुकडु प्रखंड के तिरूलडीह रेलवे किनारे पैलांग से तिरूलडीह आने वाला सड़क में गड्डे हो गया है एवम पूरा रास्ता में कीचड़ भर गया है जिससे लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. वही, बाकरकुड़ी गांव से रेलवे स्टेशन जाने वाला रास्ता भी पूरा कीचड़ से भर गया हैं. राहगीरी को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वही मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश जारी रहने की असंका जताई जा रही है.