पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन की ओर से बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक, मेथवलिया चौक और ब्रह्मपुर सहित छपरा के विभिन्न चौक चौराहे सहित सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया.
महागठबंधन सीपीआई विधायक सतेन्द्र यादव ने बिहार सरकार विरोधी नारेबाजी कर NDA सरकार व चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को बंद करने की मांग किया. वही राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने चक्का जाम कर कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है. केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा कर बिहार में अपनी सरकार बनाने पर तुली है. NDA सरकार की मंशा को यहां की जनता कभी पूरी नही होने देगी. वही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन को उग्र करेंगे.