Tuesday, Jul 22 2025 | Time 02:12 Hrs(IST)
झारखंड


वाहन बेचने के बाद आरसी संरेडर करना न भूलें, वरना चुकाना पड़ेगा भारी टैक्स, हजारीबाग में 47 हजार वाहन टैक्स डिफाल्टर

टैक्स नहीं चुकाने वालों पर अब सख्त हो गई है सरकार, विभाग भी रेस
वाहन बेचने के बाद आरसी संरेडर करना न भूलें, वरना चुकाना पड़ेगा भारी टैक्स, हजारीबाग में 47 हजार वाहन टैक्स डिफाल्टर

प्रशांत/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: यदि आपने वाहन बेच दिया है या वह अब इस्तेमाल लायक नहीं है और फिर भी आपने उसकी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को परिवहन विभाग में सरेडर (जमा) नहीं किया, तो यह भूल आपको महंगी पड़ सकती है. और आपको जाने अनजाने में लाखों हजारों रुपए टैक्स चुकाना पड़ सकता है. सरकार यह रकम आप पर प्राथमिकी दर्ज कर वसूल कर सकती है. यह मजाक नहीं है और नियम विरुद्ध भी नहीं है, हजारीबाग जिले में ऐसे लोगों पर कार्रवाई प्रारंभ हुई है और इनकी संख्या एक दो नहीं दस पांच हजार नहीं बल्कि 47 हजार है, जो सरकार के नजर में टैक्स डिफाल्टर घोषित हो गए है. जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 25 सालों में राज्य अलग से होने से अबतक हजारीबाग में 47 हजार वाहन चिंहित किए गए है और लगभग 85 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है.
आरसी सरेडर करने के बाद ही मिल सकती है मुक्ति
 
सरकार को मोटरसाइकिल, कार, आटो, ट्रक जैसे सभी तरह के वाहन चाहे वे उपयोग में हों या कबाड़ बन चुके हों - पर टैक्स चाहिए होता है. जब तक आरसी वैध है, तब तक वाहन को टैक्स के दायरे में माना जाता है. यदि वाहन बंद कर दिया गया है या स्क्रैप में चला गया है, तो उसकी आरसी संरेडर करके टैक्स दायित्व से मुक्ति पाई जा सकती है. यह नियम मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 55 के तहत लागू होता है. अधिनियम कहती है कि वाहन को स्क्रैप करने के बाद आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) को सरेंडर करना अनिवार्य है. यह सुनिश्चित करता है कि  वाहन का उपयोग नहीं कर रहे या फिर घर में पड़ा हो गया है बेकार, विभाग को इसकी सूचना देकर आरसी संरेडर करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर विभाग के नजर में आप टैक्स डिफाल्टर है, विभाग सूची प्रकाशन कर ऐसे लोगों को टैक्स जमा करने का अपील की है, अन्यथा कार्रवाई होगी.
 
 

 

 

अधिक खबरें
डाकबंगला चौक से लफरीटांड़, चेचाली सड़क पर धानरोपनी कर आदिवासी समाज ने विरोध जताया
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:31 PM

गिरिडीह और देवघर जिले के बॉर्डर पर बसे आदिवासी बहुल गांव लफरीटांड, चेचाली गांव होते हुए बिहार को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है डाक बंगला चौक से होकर जाने वाली यह सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में पानी जमा हो गया है जो तालाब में तब्दील हो गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती

कार और बाइक की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल, एंबुलेंस नहीं मिलने से 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:25 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास सोमवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छिपादोहर में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते घायलों को घटना स्थल पर ही 45 मिनट तक सड़क किनारे तड़पते रहना पड़ा.

वीरेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली में मिले, कोडरमा जिले के जन मुद्दों से कराया अवगत
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:13 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में झारखंड के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जानकर ईश्वर से बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कई जनहित मुद्दों को रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द

गूंज परिवार ने कार्डियक एंबुलेंस सेवा बेहतर करने के लिए सिंगपुर अस्पताल के साथ किया समझौता
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 9:59 PM

गूंज परिवार सिल्ली ने मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम के साथ मिलकर कार्डियक एंबुलेंस सेवा बेहतर करने के लिए एक सैद्धांतिक समझौता किया. सिल्ली स्टेडियम परिसर में एक सादे समारोह में प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक व गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह के उपस्थिति में गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव दुबराज महतो एवं सिंगपु

उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, विद्यालयों की गुणवत्ता एवं समावेशिता पर विशेष बल
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 9:51 PM

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने पर बल दिया