गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: सावन माह की बंगाली समुदाय का पहली सोमवारी पर बहरागोड़ा क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान हर-हर महादेव की जयघोष से शिवालय गूंजने लगे. सोमवारी के अवसर पर लोगों ने शिवालयों में जलाभिषेक के साथ रूद्राभिषेक भी किए. तीन राज्यों की त्रिवेणी पर बसा पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठा. पहली सोमवार को चित्रेस्वर शिबलिंग में एक हजार आठ बेलपत्र से विशेष पूजा की गई. भगवान शंकर को जलाभिषेक के लिए तीन राज्य के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
हर हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. मंदिर में जलाभिषेक के लिए कमेटी द्वारा अरघा सिस्टम से व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर बरसोल पुलिस बल भी बहाल की गई है.सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था. देखते ही देखते बरसोल के तमाम शिब मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लग गई. कतार बद्ध होकर श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. चित्रेस्वर मंदिर के पुजारी दीपक सतपति व स्वपन सतपति समेत अन्य पूजा कराने में व्यस्त रहे.
विधायक माननीय समीर मोहंती ने बहरागोड़ा स्थित प्राचीन चित्रेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. पूजा के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की और क्षेत्र की समस्याओं को जाना.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,जीतू राउत,पप्पू राउत,रिंकू माईती,राहुल बाजपेई, जादूपति राणा, कुना घोष,सीमांत भुइया,सुजीत दास,प्रणव बेरा, गावला दत्त,तीर्थों घोष,आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: पलामू प्रमंडलीय बेतला में कांग्रेस पार्टी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा: बिट्टू पाठक