न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साढ़े 8 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद आज वह महत्वपूर्ण क्षण आ गया है, जिसका पूरे कोयलांचल को बेसब्री से इंतज़ार था. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आज, बुधवार (27 अगस्त) को एमपी-एमएलए विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में फैसला सुनाया जाएगा. इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर धनबाद की पूरी जनता की निगाहें कोर्ट पर टिकी हुई हैं.
कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आज, चर्चित नीरज सिंह हत्या मामले में फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी फैसला सुनाएगें. इस हत्या कांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 11 अभियुक्तों पर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, कोर्ट का फैसला आने से पहले ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आज कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. फैसले को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने कोर्ट परिसर और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
साल 2017 में हुई थी हत्या
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और उनके तीन सहयोगियों की हत्या साल 2017 में गोली मारकर की गई थी. बताते चले कि नीरज सिंह की हत्या उस समय की गई जब वह अपने घर लौट रहे थे.अपराधियों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे नीरज सिंह के साथ-साथ उनके अंगरक्षकों की भी जान चली गई थी. इसी मामले में अदालत अपना फैसला आठ साल बाद सुनाएगी. इस हत्याकांड ने उस समय धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड की राजनीतिक स्थिति को हिला कर रख दिया था.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2025 में एक हत्या कांड से संबंधित कानूनी विवाद की सुनवाई के बाद ट्रायल कोर्ट को अधिकतम छह महीने के भीतर निर्णय सुनाने का निर्देश दिया था. इसके परिणामस्वरूप, ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर 27 अगस्त 2025 को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की है. इस मामले के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत प्रदान की थी, जिसके तहत उन्हें न्यायिक कार्यों के अलावा धनबाद में आने पर प्रतिबंधित किया गया है. संजीव सिंह लगभग 9 वर्षों से जेल में बंद थे.