प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: प्रखंड यूं तो विकास के नाम पर राजनीतिक और प्रशासनिक उपेक्षा के कारण पूरा जिला मे सबसे पिछड़ा हुआ बताया गया है. प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की ठसक एवं लालफीताशाही प्रवृत्ति के कारण इस प्रखंड में जनहित दृष्टिकोण से सरकार के विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य प्रगति पर नहीं होने के कारण जिला स्तर पर प्रखंड का प्रगति निचले पायदान पर है, जो बहुत ही खेद का विषय है. उक्त बातें कटकमसांडी बीडीओ पुजा कुमारी ने ज्ञापांक 376 दिनांक 3/5/2025 के आलोक में कार्यालय आदेश जारी कर पंचायत सचिवों को नसीहत दी है. इस बाबत उन्होंने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक पंचायत सचिव पर कार्रवाई की है वहीं दो पंचायत सचिव को पंचायत आवंटित किया है.
लुपूंग पंचायत के पंचायत सचिव रामअवतार प्रसाद को लुपूंग पंचायत से हटाकर प्रखंड कार्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है. उनके उपर यह कार्रवाई पंचायत में सरकारी के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गई उदासीनता के कारण की गई है. बताया जाता है कि पंचायत सचिव रामअवतार प्रसाद जब से लुपूंग पंचायत में पदस्थापित हुए हैं तब से विकास योजना बंद पड़ा हुआ है. उक्त मामले को लेकर मुखिया दिलीप कुमार पासवान और पंचायत सचिव के बीच जमकर र विवाद भी हुआ और मुखिया इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी से भी किया.
आरोप है कि इस इस दौरान पंचायत सचिव ने मुखिया को अपशब्द भी कहा. कहा जा रहा है की इस कारण बीडीओ ने पंचायत सचिव प्रसाद को सेंटिंग पोस्ट पर भेज दिया. वहीं उनके जगह पर पंचायत सचिव संतोष कुमार को लुपूंग और ढौठवा पंचायत और ज्योति कुमारी को गदोखर और खुटरा पंचायत का दायित्व सौंपा है. उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि आदेश निर्गत की तिथि से दो दिनों के अंदर पंचायत का समुचित प्रभार अदान प्रदान करते हुए प्रभार प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करावे.