Saturday, Jul 5 2025 | Time 04:41 Hrs(IST)
देश-विदेश


कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर की गंगा में डूबने से मौत, गोताखोरों ने मांगे 10 हजार रुपये

कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर की गंगा में डूबने से मौत, गोताखोरों ने मांगे 10 हजार रुपये

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: कानपुर में एक दुखद घटना के दौरान, यूपी स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में प्रशासन और गोताखोरों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


शनिवार को कानपुर के नाना मऊ घाट पर आदित्य वर्धन सिंह अपने दोस्त प्रदीप तिवारी के साथ गंगा में स्नान करने गए थे. आदित्य की पत्नी शैलजा मिश्रा महाराष्ट्र में जज हैं, जबकि उनके चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार में सीनियर आईएएस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव हैं. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान फोटो खींचते समय आदित्य का पैर फिसल गया और वह गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे.


आदित्य के दोस्त प्रदीप ने तुरंत घाट पर खड़े गोताखोरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन गोताखोरों ने पहले 10,000 रुपये की मांग की. आदित्य के दोस्तों के पास उस समय कैश नहीं था, इसलिए उन्होंने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का वादा किया. गोताखोरों ने पैसे पहले ट्रांसफर करवाने पर जोर दिया और जब तक पैसा ट्रांसफर हुआ, आदित्य डूब चुके थे.


वही घटना के बाद पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डिप्टी डायरेक्टर को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन रात तक उनकी डेड बॉडी नहीं मिल सकी. इस दुखद घटना के बाद इलाके के लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि यदि इतने बड़े अधिकारी को बचाने में यह हाल हुआ तो आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.


यह भी पढ़े: भारत को निषाद कुमार ने दिलाया 7वां मेडल, हाई जंप में जीता लगातार दूसरा पैरालंपिक सिल्वर


इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आदित्य की बहन और माता-पिता विदेश में हैं, और उनका परिवार इस हादसे से सदमे में है. आदित्य लखनऊ के इंदिरा नगर में रहते थे, और उनके परिवार के लिए यह एक असहनीय क्षति है.


इस घटना के बाद कानपुर में प्रशासन और गोताखोरों की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.


 
अधिक खबरें
पटना समेत देश के 9 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी, देखिए पूरी लिस्ट
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 1:35 PM

देश की न्यायपालिका से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना समेत देश के 9 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की सेवानिवृत्ति के बाद बने नए मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता में हुई 1 और 2 जुलाई की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया.

शर्मनाक हरकत! हिमाचल में घुमने गई मां-बेटी के कमरे में रात में घुसा होटल मालिक, छेड़छाड़ कर भागा
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 1:14 PM

हिमाचल प्रदेश में घुमने गई नाबालिग बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिस होटल में परिवार रुका था, उसी का मालिक रात के अंधेरे में मास्टर चाबी से उनके कमरे में घुस आया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा. मां-बेटी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस देश में 50 हाथियों को काटकर मांस को घर-घर में बंटने का फरमान, जानें क्या है इस फैसले के पीछे की वजह?
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 10:12 AM

जहां पूरे विश्व में हाथियों की रक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अफ्रीकी राष्ट्र ज़िंबाब्वे ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को हैरान कर दिया है. सरकार ने 50 हाथियों को “निकालने” का निर्देश दिया है. इन हाथियों से मिले मांस को स्थानीय निवासियों में वितरित किया जाएगा, जबकि उनके दांत सरकार को दे दिए जाएंगे.

क्या पहली महिला राष्ट्रिय अध्यक्ष मिल सकती है भाजपा को, ये 3 नाम रेस में है
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:01 AM

2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज हो गई हैं. पार्टी के नए राष्ट्रिय अध्यक्ष के चयन को लेकर चल रही तनातनी के बीच खबर है कि बीजेपी पहली बार किसी महिला को राष्ट्रिय अध्यक्ष बना सकती हैं.

महिला वाशरूम में लगा था कैमरा.. प्रिंसिपल रिकॉर्ड कर देखता था वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 8:50 AM

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया हैं. तिल्दा नेवरा के पास स्थित ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल भूपेंद्र कुमार साहू पर गंभीर आरोप लगे हैं. उसने स्कूल के महिला वॉशरूम में रिकॉर्डिंग मोड पर मोबाइल फोन रखकर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाने की घिनौनी हरकत की हैं.