न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून इन दिनों पूरी तरह सक्रिय है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 अगस्त को राज्य के चार जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, कई जगहों पर गरज-चमक और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां कहीं-कहीं 70 से 110 मिमी तक वर्षा हो सकती है. विभाग ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.
24 घंटे में 246% अधिक हुई वर्षा
पिछले 24 घंटे में झारखंड में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश दर्ज की गई. सामान्यत: इस अवधि में जहां 6.2 मिमी बारिश होती है, वहीं 21.5 मिमी वर्षा हुई. यह सामान्य से 246 फीसदी अधिक है. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर में 85 मिमी और जगरनाथपुर में 67 मिमी रिकॉर्ड की गई.
तापमान का हाल
तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस नामकुम (रांची) में रिकॉर्ड किया गया.
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 25 अगस्त को फिर से लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसका असर झारखंड पर अगले कुछ दिनों तक दिखेगा. राज्य में 29 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
अब तक हुई बारिश का आंकड़ा
मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक झारखंड में 991.9 मिमी वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य 745.5 मिमी से 33 प्रतिशत अधिक है. आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में 1000 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
राजधानी रांची का मौसम
रांची में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.