न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिग बॉस के फैंस के लिए लंबे समय से इंतजार खत्म हुआ. टीवी की सबसे पॉपुलर रियलिटी शो "बिग बॉस" का 19वां सीजन अब शुरू हो चुका है और इस बार शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहले कदम रखा हैं. ग्लैमरस कंटेस्टेंट्स, रोमांचक ट्विस्ट और पॉलिटिकल थीम के साथ इस सीजन में घर की कमान कंटेस्टेंट्स के हाथ में होगी, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प बनाने वाला हैं.
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:
- अशनूर कौर
- जीशान कादरी
- तान्या मित्तल
- आवेज दरबार
- नगमा मिराजकर
- नेहल चुडासमा
- बशीर अली
- अभिषेक बजाज
- गौरव खन्ना
- नतालिया जानोसजेक
- फरहाना भट्ट
- प्रणित मोरे
- नीलम गिरी
- कुनिदा सदानंद
- मृदुल तिवारी
- अमाल मलिक
इस बार शो टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर एपिसोड रात 9 बजे देखने को मिलेगा. यह पहला मौका है जब शो ओटीटी पर टीवी से पहले स्ट्रीम होगा. मेकर्स ने इस सीजन में पॉलिटिकल थीम अपनाई है और घर में पूरी तरह से डेमोक्रेसी का माहौल रखा गया हैं. कंटेस्टेंट्स खुद घर की कमान संभालेंगे और कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.