न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर के वैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में कथित रूप से जबरन प्रवेश के आरोप में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला 7 अगस्त को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर की शिकायत पर स्थानीय थाने में दर्ज की गई.
इस मामले पर निशिकांत दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया 'X' पर व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि- “पूजा करने के कारण यह केस है. अभी तक 51 केस मेरे उपर दर्ज हैं. कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूंगा.”
बता दें कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्तिकनाथ ठाकुर ने शिकायत की है कि श्रावणी मेले के दौरान मंदिर में वीवीआईपी दर्शन और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक थी. 2 अगस्त को मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे, उनके पुत्र कनिष्ककांत दुबे, दोनों सांसदों के पीए और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए गर्भगृह में प्रवेश किया. यह घटना नियमों के प्रति अनादर को दर्शाती है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.