झारखंडPosted at: अगस्त 09, 2025 मालवाहक टाटा मैजिक से टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11भारत
चंदनकियारी/डेस्क: मालवाहक टाटा मैजिक व बाइक के टक्कर में बाइक सवार अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर निवासी 50 वर्षीय सुनील धामी बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हे सीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है. घटना चंदनकियारी थाना क्षेत्र के झरिया रोड इजरी पुल के समीप शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. जब घायल अपने बाइक से चंदनकियारी से मानपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक से जोरदार टक्कर हो गई. बता दें कि घटनास्थल में अक्सर ही सड़क हादसे होते हैं. जिससे कई मौतें भी हो चुकी है,परंतु अबतक उक्त स्थल को ब्लैक स्पाट घोषित नही किया गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है