प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राखी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूल के निदेशक डॉ. पवन कुमार एवं प्रिंसिपल शांतनु डे के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में भाई-बहन के अटूट रिश्ते और रक्षाबंधन के महत्व को विशेष रूप से रेखांकित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर और कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन की परंपरा को निभाया. इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिली. निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि विद्यालयों में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा भी आवश्यक है. उन्होंने बताया कि भारत की सभ्यता और संस्कृति को आत्मसात कर उसे विद्यालय के वातावरण में उतारने का प्रयास किया जा रहा है.
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रिंसिपल प्रिया डे, फिरोज अहमद, नेहा प्रवीन, शिवांगी कुमारी, स्नेहा सहाय, रानी सिंह, कृतिका, सुचिता देवी, संतोष कुमार, अभिनंदन, आर्यन, भारती, शवनी, शुलु समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मालवाहक टाटा मैजिक से टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश