न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को एक नया और आधुनिक सचिवालय देने की तैयारी में हैं. इस पहल का उद्देश्य सभी सरकारी विभागों को एक ही छत के नीचे लाना है, जिससे कामकाज में दक्षता और समन्वय बढ़ेगा.
इस नए सचिवालय में दिल्ली सरकार के सभी विभाग एकीकृत और आधुनिक तरीके से स्थापित किए जाएंगे. इससे न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाएं सुगम होंगी, बल्कि आम जनता के लिए भी सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी. सरकार का मानना है कि एक ही स्थान पर सभी विभागों के होने से अंतर-विभागीय समन्वय बेहतर होगा और परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी. वर्तमान में, दिल्ली सरकार इस महत्वकांक्षी परियोजना के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश कर रही हैं. एक बार जब जमीन का चयन हो जाएगा, तो निर्माण कार्य शुरू करने की योजना हैं.