न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक घोषणा की हैं. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब देश में सबसे अधिक धनराशि सरकार देगी. यह कदम खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.
इस नई नीति के तहत, स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ धनराशि प्रदान की जाएगी. वहीं रजत पदक विजेताओं को 5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. पुरस्कार राशि के अतिरिक्त, दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की है कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी. इस ऐलान से पहले, हरियाणा पुरस्कार राशि देने के मामले में सबसे आगे था, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस मामले में उसे पीछे छोड़ दिया हैं.