न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने देशभर में सभी को चौंका दिया था. लोग अलग-अलग तरह के अटकलें लगा रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाए गए महाभियोग के मामले से जुड़ा हुआ हैं. बताया जा रहा है कि सरकार इस महाभियोग प्रस्ताव को पहले लोकसभा में पारित कराना चाहती थी, जबकि जगदीप धनखड़ इसे राज्यसभा में पारित कराने के पक्ष में थे और शायद इसी खींचतान ने धनखड़ के इस्तीफे का रूप ले लिया.
इस बीच, महाभियोग की नोटिस की घोषणा के बाद हुई सलाहकार समिति की बैठक से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू नदारद रहे, जिससे इस अंदरूनी कलह की अटकलें और तेज हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, महाभियोग प्रस्ताव पर विपक्ष के 63 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार के फ्लोर लीडर को विपक्ष की इस बैठक और महाभियोग की नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.