Tuesday, Jul 22 2025 | Time 07:51 Hrs(IST)
  • Monsoon Infections: बरसात के मौसम में बढ़ सकता है स्किन इंफेक्शंस का खतरा! जानें कैसे बचाएं अपनी त्वचा को
  • Jharkhand Weather Update: तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट, कई जिलों में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी
झारखंड


चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन

चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन

रोहन निषाद/न्यूज11 भारत 


चाईबासा/डेस्क: सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.


इस पदयात्रा के दौरान प्रत्येक गांव में जनसभा करके लोगों के बीच युवा और किशोर किशोरियों का नशा के प्रति रुझान काफी बढ़ चुका है. ऐसी समस्याओं के बारे में  बताया यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय है चढ़ाई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाडेया, गुमड़ा पीड़ के मानकी दलपत देवगम, मुण्डा मधु पुरती, चरण बोदरा, पंचायत की मुखिया गीतांजलि बोदरा उप मुखिया सोनाली देवगन सेविका पंचमी तुबिड करिश्मा सिंकु ने अपनी बातों को रखा इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने पुरजोर नशा  का विरोध किया सबने अपने-अपने घर के मामलों को सामने में रखते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे रेत की तरह हमारे हाथों से फिसल चुके हैं हम लोग कुछ कर नहीं पा रहे हैं. इसलिए हम लोग प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि बच्चों को सुधारने में हमारी मदद करें.


इस अभियान के बाद यदि कोई गुट बाजी बंद नहीं हुआ दारू भट्टी बंद नहीं होता है तो महिला एकजुट होकर अपने हाथों में डंडा लेकर के हिंसक रूप धारण कर सकती है इसलिए हम लोग प्रशासन से विनती करते हैं कि हमारा सहयोग करें और ऐसे गुटबाजी को रोकने की में हमारी मदद करें सुशीला बोदरा ने कहा कि यह अभियान एक दिन का अभियान नहीं है यह लगातार चलते रहेगा जब तक इस नशे को काबू नहीं किया जाएगा. तब तक यह अभियान चलता रहेगा. यदि इस पर काबू नहीं हो पाया तो अगले 5 साल तक में चाईबासा शहर में कई पागल घूमते नजर आएंगे और हिंसक कार्य को अंजाम देते रहेंगे. इस अभियान के बाद यदि कोई युवा किशोर किशोरी इस तरह का नशा करते हुए पाया गया तो अगला माड़ पोचले विचार कहावत को सुचारू रूप से अमल में लाया जाएगा, जिसका मतलब है पहले मार फिर बात पर विचार किया जाएगा इसमें अभिभावक भी जिम्मेदार होंगे  यदि इस पर कोई काबू नहीं हो पाया तो हम लोग खुद इस अभियान के तहत हिंसा का रूप धारण कर सकते हैं.


इस अभियान में समाजसेवी रियांश समद, देशाउली फाउंडेशन से साधु हो, बनमाली तमसोय, अंकल अल्डा, रॉबिन अल्डा, विकास उगुरसांडी, श्याम कुदादा, एक्सपायर संस्था से सुरेश चंद्र सवैया, टाटा स्टील फाउंडेशन से मनीषा पूर्ति उपस्थित थी. कार्यक्रम के अंत में सिंधु लुगुन के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया.


यह भी पढ़ें: लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना


 

अधिक खबरें
रांची: चान्हों पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी सोहेल खान, महिला साथी भी गिरफ्तार
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:43 PM

रांची के चान्हों थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात अपराधी सोहेल खान को उसकी महिला साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा.

डाकबंगला चौक से लफरीटांड़, चेचाली सड़क पर धानरोपनी कर आदिवासी समाज ने विरोध जताया
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:31 PM

गिरिडीह और देवघर जिले के बॉर्डर पर बसे आदिवासी बहुल गांव लफरीटांड, चेचाली गांव होते हुए बिहार को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है डाक बंगला चौक से होकर जाने वाली यह सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में पानी जमा हो गया है जो तालाब में तब्दील हो गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती

कार और बाइक की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल, एंबुलेंस नहीं मिलने से 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:25 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास सोमवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छिपादोहर में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते घायलों को घटना स्थल पर ही 45 मिनट तक सड़क किनारे तड़पते रहना पड़ा.

वीरेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली में मिले, कोडरमा जिले के जन मुद्दों से कराया अवगत
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:13 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में झारखंड के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जानकर ईश्वर से बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कई जनहित मुद्दों को रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द

गूंज परिवार ने कार्डियक एंबुलेंस सेवा बेहतर करने के लिए सिंगपुर अस्पताल के साथ किया समझौता
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 9:59 PM

गूंज परिवार सिल्ली ने मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम के साथ मिलकर कार्डियक एंबुलेंस सेवा बेहतर करने के लिए एक सैद्धांतिक समझौता किया. सिल्ली स्टेडियम परिसर में एक सादे समारोह में प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक व गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह के उपस्थिति में गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव दुबराज महतो एवं सिंगपु