अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप NH 33 पर मंगलवार को बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग किसी पारिवारिक काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.