Monday, Aug 25 2025 | Time 00:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


Dandruff Home Remedies : घर पर ट्राई करें ये 5 उपाय, डैंड्रफ की समस्या होगी दूर

Dandruff Home Remedies : घर पर ट्राई करें ये 5 उपाय, डैंड्रफ की समस्या होगी दूर

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बालों में रूसी यानी डैंड्रफ होना काफी आम बात है. आमतौर पर ज्यादातरर लोग इस समस्या से परेशान होते हैं. इसके होने से सिर में सफेद पपड़ी सी दिखने लगती है.स्कैल्प में खुजली होती है और बाल भी झड़ते हैं. ड्रैंडफ से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह के महंगे-महंगे हेयर शैंपू, सीरम और ऑयल मौजूद हैं, जो बालों की रूसी को झटपट दूर करने का दावा भी करते हैं. लेकिन कई बार ये केमिकल प्रॉडक्ट स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, जिससे परेशानी दूर होने के बजाय बढ़ जाती है. ऐसे में आप 5 घरेलू उपाय अपनाकर रूसी को जड़ से खत्म कर सकते हैं. 

 

नारियल तेल-नींबू

दो चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह अपने सिर पर लगा लें. इसे कम से कम 20 मिनट तक बालों में लगे रहने दें. इसके बाद अपने बाल को अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने से जल्द हि डैन्ड्रफ से छुटकारा मिल सकता है. 

 

दही

दही न सिर्फ आपकी सेहत पर आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है. डैन्ड्रफ होने पर ये रामबाण इलाज भी माना जाता है. आपको अपने बालों की सतह पर दही लगाकर एक घंटे तक छोड़ देना चाहिए. इसके बाद इसे अच्छी तरह धो लें. 

 

नीम का रस 

नीम का रस इस्तेमाल कर आप डैन्ड्रफ को जड़ से खत्म कर सकते हैं. नीम की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें. इसके बाद उसे 10-15 मिनट के लिए अपने बालों और उसकी सतह पर लगा लें. इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें. 

 

संतरे का छिलका

संतरे का इस्तेमाल कर आप ड्रैंडफ से छुटकारा पा सकते हैं. संतरे के छिलके को पीसकर इसमें नींबू का रस मिला लें और आपने बालों में आधे घंटे के लिए लगा कर छोड़ दें. इसके बाद बाल को अच्छी तरफह से धो लें. इसका असर जल्द हि नजर आने लगेगा. 

 

ग्रीन टी

बालों में ग्रीन टी लगाने से भी रूसी की समस्या दूर होती है. 2 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में अच्छे से उबाल लें. फिर इसे ठंडा करके सिर पर अच्छी तरह लगा लें और फिर कुछ देर बाद इसे धो लें. 

 


 

 

 

अधिक खबरें
आतंकवाद से मुकाबला करेंगी CISF की महिला कमांडो, देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा की मिली है जिम्मेदारी
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:26 AM

महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, यह अब बताने की जरूरत नहीं है. महिलाएं अब ऐसे क्षेत्रों में भी अपने जौहर दिखाने लगी हैं, जिसके बारे में पहले सोचा भी नहीं जा सकता था. अब तो महिलाएं आतंकवाद के खिलाफ भी कमर कस कर मैदान में उतर

SPERM IN LAB: जल्द ही दूर होगी इनफर्टिलिटी की समस्या, अब लैब में तैयार होगा स्पर्म, लग सकते हैं इतने साल..
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 8:49 PM

अब इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे दंपति की भी गोद भर सकेगी, इसकी संभावना IVG तकनीक से पूरी होने से जताई जा रही है. इसी के तहत एग व स्पर्म विकसित किए जाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीटें हुईं फाइनल! बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे BJP-JDU
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 8:35 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की रणनीति अब सामने आने लगी है. इसके साथ यह भी तस्वीर साफ हो रही है कि NDA में शामिल पार्टियों के कितनी-कितनी सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिल सकती हैं. ताजा जानकारी में यह बात सामने

'मनी गेम्स' बंद होने का दिखने लगा असर, लाखों नौकरियों पर छाया संकट, नुकसान तो सरकार का भी बड़ा हुआ है
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 8:00 PM

संसद से ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पारित होने और उसके बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करते ही यह कानून बन गया. लेकिन इसी के साथ देश के सामने एक बड़ा संकट भी उत्पन्न हो गया. 22 अगस्त को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के 2 दिन बाद ही एक

उपराष्ट्रपति पद के लिए 2 ही वैध उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में, 68 नामांकनों में से 66 रद्द
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 7:11 PM

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली होने के कारण चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 21 अगस्त को नामांकन की अतिम तिथि पार होने के बाद दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (