न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पुरुलिया-आद्रा शाखा पर एक मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से बड़ा हादसा हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8:10 बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा-चांडिल शाखा पर बाराभूम रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के बीच में कपलिंग टूट गई. इससे मालगाड़ी का आधा हिस्सा स्टेशन पर ही फंस गया और आधा हिस्सा पुरुलिया की ओर बढ़ गया.
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पूरा बलरामपुर इलाका तेज आवाज से दहल गया. इस दुर्घटना के कारण उस लाइन पर कुछ देर के लिए रेल सेवाएं बाधित रहीं.
उस समय उस लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस आ रही थी. हालांकि, रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया. वंदे भारत एक्सप्रेस को मुख्य लाइन की बजाय लूप लाइन पर डायवर्ट किया गया.
बाद में, रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के अलग हुए हिस्से को हटाना शुरू किया. सूत्रों के अनुसार, उस लाइन पर रेल यातायात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है.