बिहारPosted at: जुलाई 06, 2025 मोतिहारी में बदमाशों के हौसले बुलंद, अपराधियों ने व्यवसायी कि गला रेतकर कि हत्या

सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सुशासन की सरकार में एक बार फिर व्यवसाय अपराधियों के निशाने पर हैं पटना में बड़े व्यवसाय की हत्या का मामला अभी सुलझा नहीं था तब तक मोतिहारी के शिकारगंज थाना इलाके के शिकारगंज चौक के दुर्गा मंदिर के पास व्यवसायी विश्वनाथ शाह की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. वहीं बताया जाता है कि देर रात विश्वनाथ शाह जब अपने दुकान में सोए थे अपराधियों ने उनके गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि शिकारगंज बाजार में ही व्यवशाई किराना की बदन दुकान चलाते थे. वहीं हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लगातार मोतिहारी में भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में शिकारगंज बाजार के किराना का व्यवसाय करने वाले विश्वनाथ शाह की गला रेत हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं घटना के बाद शिकारगंज इलाके में लोगों के बीच काफी नाराजगी भी है.