बिहारPosted at: जुलाई 06, 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राधा मोहन सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर पंडित जवाहरलाल नेहरू और मोहमद अली जिन्ना पर बोला बड़ा हमला

सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राधा मोहन सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर पंडित जवाहरलाल नेहरू और मोहमद अली जिन्ना पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो बंगाल और पंजाब भी पाकिस्तान का होता. जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक दूसरे से समझौता कर देश को आजाद करना ही इनका मकसद नहीं था बल्कि केवल प्रधानमंत्री का बनना इनका मकसद था इसलिए इन दोनों लोगों ने देश का बंटवारा किया और दोनों दो देश के प्रधानमंत्री बने.
हमारे देश को आजाद कराने में कई महापुरुषों का योगदान है लेकिन पंडित नेहरू और मोहमद जिन्ना लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने प्रधानमंत्री बनने के लिए भी लड़ाई को लड़ा है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान का नतीजा है कि आज हम लोग इतने बड़े देश के निवासी हैं लगातार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के द्वारा कांग्रेसियों पर जमकर हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी के सैनिटी नैपकिन का विवाद अभी सुलझा ही नहीं था तब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दिया है.