शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने अजगैबीनाथ गंगा घाट एवं नमामि गंगे घाट पहुंचकर 11 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने पर उदघाटन स्थल एवं कांवरियों की बेहतर सुविधा को लेकर जांच-पड़ताल करते विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए श्रावणी मेला से पुर्व सारी तैयारी पुर्ण कर लेने का निर्देश जारी किया गया. जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 11 जुलाई से श्रावणी मेला आरंभ होना है जो अजगैबीनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं कोई परेशानी कांवरियों को नहीं हो इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है. कांवरियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं खरिद बिक्री पर रेंट चाट के साथ सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है, कांवरियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अभी से ही तैयारी की जा रही है. इस मौके पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, विडियो संजीव कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित विभाग के सभी अधिकारी, वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.