बिहारPosted at: जुलाई 07, 2025 वोटर लिस्ट मे नये नियम लाने पर कहलगावं विधानसभा के लोगों मे आक्रोश
शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर मे वोटर लिस्ट मे नये नियमो को लेकर लोगों मे खासा आक्रोश देखा जा रहा है. वोटर लिस्ट मे नाम कायम रहे इसको लेकर जो दस्तावेज सरकार के द्वारा मांगे जा रहे है वो दस्तावेज देने मे लोग असमर्थ हो रहे है. उनका कहना है की पहले कोई जन्मदिन पत्री बनवाता ही नही था ज्यादातर पहले बच्चों का जन्म घर मे ही हुआ करता था इसलिए कोई प्रमाण पत्र नही बनता था. पर अब जो नया नियम सरकार के द्वारा लाया गया है वो पूरा करने मे लोग असमर्थ हो रहे है. कहलगावं विधानसभा के माछीपुर महादलित टोला के लोगों मे इसके प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है.