न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद जहां पूरे बिहार में सनसनी फैली हुई है, वहीं अब इस हत्याकांड ने और भी चौंकाने वाला मोड़ ले लिया हैं. खेमका की शवयात्रा के दौरान एक संदिग्ध युवक फूलों की माला लेकर वहां पहुंचा और भीड़ में शामिल हो गया लेकिन उसकी हरकतें पुलिस की नजर से बच नहीं सकी और शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि यह युवक रोशन कुमार वही फरार शूटर है, जो खेमका की हत्या में शामिल था.
सूत्रों की मानें तो खेमका हत्याकांड की पूरी साजिश बड़ी प्लानिंग के तहत रची गई थी. हत्या से पहले तीन अपराधी दलदली इलाके में मिले थे, जहां चाय पी गई और इसके बाद शूटर सीधे खेमका के आवास पहुंचा. वहीं लाइनर बांकीपुर क्लब चला गया ताकि मौके की पल-पल की जानकारी मिलती रहे.पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार शूटर पटना में एक ऑटो चालक की हत्या का भी आरोपी है और तब से फरार चल रहा था. वह कैसे बेखौफ होकर शवयात्रा में माला लेकर पहुंचा, यह सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को विशेष निर्देश दिए हैं और एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया हैं. पुलिस अब बेऊर जेल तक कनेक्शन खंगाल रही है, जहां से इस साजिश के तार जुड़े होने की बात सामने आई हैं. खेमका का अंतिम संस्कार रविवार को पटना के गुलबी घाट पर किया गया, जिसमें स्कॉटलैंड से उनकी बेटी, हांगकांग से भतीजी और नेपाल से बहनोई पहुंचे. पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस अब तक पटना, हाजीपुर और सोनपुर समेत कई इलाकों में छापेमारी कर चुकी हैं. अब तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी हैं.