अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू एसडीपीओ कार्यालय में आज सभी थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता डीएसपी ओम प्रकाश ने की. बैठक में बुंडू, तमाड़,राहे,सोनाहातु, दशम फॉल तथा इंस्पेक्टर मौजूद थे. इस दौरान डीएसपी ओम प्रकाश ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से देसी शराब बेचने वालों पर सख्त नजर रखें और उन पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि देसी शराब की बिक्री अपराध को बढ़ावा देती है और इससे सामाजिक व्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
डीएसपी ने विशेष रूप से बुंडू और इसके आसपास के क्षेत्रों के होटलों में बेची जा रही शराब की जांच पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और ऐसे होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो अवैध रूप से शराब बेचते पाए जाएंगे. पुलिस विभाग इस अभियान को गंभीरता से ले रहा है और आने वाले दिनों में लगातार छापेमारी तथा निगरानी की जाएगी ताकि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके.