झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 शराब घोटाला मामले में आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी श्याम जी शरण को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी श्याम जी शरण को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. एसीबी की विशेष कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट से श्याम जी शरण के खिलाफ वारंट जारी हो चुका ह. उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए 9 जून को याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी. मामले में अबतक निलंबित IAS विनय चौबे समेत 11 की गिरफ्तारी हुई है.