Mujtaba Haider Rizvi / न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्कः जमशेदपुर के मानगो में एक महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने 6 करोड़ 21 लाख 63 हजार रुपए लागत की 120 योजनाओं का शिलान्यास किया. कदमा में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि मानगो फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. इसका टेंडर हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार (25 फरवरी) को अपने विधानसभा क्षेत्र की 120 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर 6 करोड़ 21 लाख 63 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे.
इन योजनाओं को मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति धरातल पर उतारेगी. इन योजनाओं में सड़क निर्माण, नाली निर्माण आदि नागरिक सुविधाओं की योजनाएं शामिल हैं. शिलान्यास कार्यक्रम कदमा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में आयोजित किया गया.
जल्द ही पथ निर्माण विभाग की अन्य योजनाओं का भी होगा शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जल्द ही पथ निर्माण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस नागरिक सुविधाओं पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मानगो में फ्लाईओवर को लेकर कुछ लोगों ने हास्यास्पद बातें कही थीं. कहा था कि टाटा स्टील एनओसी नहीं देगी. लेकिन अब यह फ्लाईओवर बनने जा रहा है.