कृपा शंकर पांडेय / न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्कः बोकारो जिला अंतर्गत चास नगर निगम के वार्ड नंबर 17 सुखदेव नगर में रविवार को आरती जयसवाल की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच द्वारा विशेष सत्र आयोजित हुई. बैठक में आईएचआरसीसी बिहार के सीनियर एक्जीक्यूटिव राहुल कुमार सिंह ने ऑनलाइन केस फॉलोअप किया. साथ ही सामुदायिक सदस्यों के साथ समाहित होकर विभिन्न मामलों पर चर्चा की.
वहीं इस बैठक में अंगद ओझा ने कहा कि हम सब साथ मिलकर समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते है. इस अवसर पर साझा किए गए विचारों को और अधिक साकार बनाने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से काउंसलर चंकी पांडेय, आभा, सुजाता, रजनी पासवान, ममता सहित अन्य शामिल थे.
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
इस चर्चा में विवाह संबंधों में सुधार करने ससुराल द्वारा मारपीट के मामले, पति द्वारा छोड़े जाने के परिणाम, गरीब अभिभावकों की बेटी की समय पर विवाह के लिए मदद करने तथा शिक्षिकाओं को स्कूल के द्वारा लंबे समय तक वेतन न मिलने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया.