न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: औद्योगिक नगरी जमशेदपुर को आधुनिक परिवहन सुविधा देने की दिशा में राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुगम और आरामदायक परिवहन के संकल्प के तहत मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ जमीन पर यह डिपो तैयार होगा.
145 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने परियोजना को होम (हाइब्रिड एन्युइटी मोड) पर बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है और प्रस्ताव को पशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा रहा हैं. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को उच्च गुणवत्ता युक्त आईएसबीटी निर्माण का निर्देश दिया गया हैं. इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जुडको को दी गई हैं. कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने परियोजना का खाका तैयार किया हैं. जिसकी लागत 145.24 करोड़ रूपये होगा.
पांच मंजिल होगी ISBT
टर्मिनल भवन पांच मंजिला (दो बेसमेंट, ग्राउंड प्लस तीन मंजिल) होगा, जबकि वाणिज्यक भवन एक बेसमेंट, ग्राउंड और तीन मंजिल का होगा. परिसर में 50 आदर्श पार्किंग, 23 एलिगेटिंग बस वे, 300 कार और 350 बाइक पार्किंग, जल संसाधन विभाग का कार्यालय एवं गोदाम, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी और आंतरिक-सड़क व्यवस्था होगी.
क्या-क्या होंगी सुविधाएं
फर्स्ट फ्लोर पर 80 सीटों वाला एसी वेंडिंग हॉल, 120 बेड का यात्री डोरमेट्री, 60 बेड का चालक डोरमेट्री, फूड कोर्ट, शॉप्स, शौचालय, सुरक्षा कार्यालय और ट्रेवल एडमिन ऑफिस होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर 23 बस वे, 18 टिकट काउंटर, क्लॉक रूम, लॉजीस्टिक सेंटर, रेस्टोरेंट, पब्लिक शौचालय और फूड कोर्ट की सुविधा रहेगी. झारखंडी कला और पेंटिंग्स से परिसर को सजाया जाएगा.