झारखंडPosted at: अगस्त 10, 2025 बहरागोड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना, कुछ समय के यातायात हुआ बाधित

गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना अंतर्गत माटिहाना के समीप एनएच 49 पर रविवार तड़के सुबह को दो बड़े गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई. जोरदार भिड़ंत होने से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचकर बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी.वहीं सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर चालकों को बाहर निकाला.प्राप्त सूचना के अनुसार एक ड्राइवर हनुमान प्रसाद(45) का पैर कट गया है . जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड निर्माण के नाम से बीते कई माह से बंद पड़ा है जिससे इस सड़क को वन वे बनाया गया है जिस कारण इस सड़क पर दुर्घटनाओं का सिलसिला काफी बढ़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचआई के गलत रोड डिजाइनिंग वजह से सर्विस रोड को में रोड में रूपांतरण का किया गया है. जबकि सर्विस रोड और में रोड अलग-अलग होनी चाहिए थी.जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा चुके हैं.