न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर गौरव इळेक्ट्रानिक दुकान में शाट शर्किट के वजह से भीषण आग लग गई, पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की खबर सामने आ रही है. इस घटना से क्षेत्र में रखा लाखों रुपए के सामान जल जाने की खबर सामने आ रही है.
सुबह जब अंकित राज दुकान खोलकर देखा तो पता चला कि दुकान के पीछे वाले हिस्से में आग की लपटें उठ रही है. आनन फानन में स्थानीय पुलिस व अग्नीशमण विभाग को सूचना दी गई, टाटा स्टील व अगिनीशमण विभाग की चार गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. आस पास के दुकानो को खाली करवाया गया ताकि आग अन्य दुकानों तक न पहुंचे. दुकान के मालिक अंकित ने बताया कि दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया.