गौरव पाल/न्यूज 11, भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: भाजपा बहरागोड़ा मंडल की ओर से हर घर तिरंगा अभियान पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी एवं जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव विशेष रुप से कार्यशाला में उपस्थित हुए. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा तिरंगा हमारा आन, बान एवं शान है. तिरंगा हमारा स्वाभिमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय झंडा फहराने का आह्वान किया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि हर घर तिरंगा फहराकर हम प्रत्येक गांव एवं कस्बे में आजादी का उत्सव धूमधाम से मनायें. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के वाद हर देशवासी अपने वीर सैनिकों को नमन करता है. जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव ने कार्यकर्ताओं सें 14 अगस्त को आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका दिवस के बारे में बताया.
बैठक में 14 अगस्त को बहरागोड़ा में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने की योजना बनाई गई. इस देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं को सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया जाएगा. बैठक में प्रमुख रुप से वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, जिला उपाध्यक्ष देबदत्त साव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीबत्स्य घोष, उत्पल पैरा, अपूर्व सुंदर दास, कबिन्द्र नाथ कुंडू, दिलीप साव, शांति गिरी, गोपाल सीट, दिबाकर शर्मा, प्रहल्लाद घोष, समीर नंदी, रंजीत कारेक, निरंजन खमराई, सुभाष पात्र, आकुल बैठा, देबू सीट, यादव पात्र, राजू महतो, पुलिन पैड़ा, शिवशंकर पैड़ा, सत्यबान पैरा, कालीपद घोष आदि सम्मिलित हुए.