न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: सी पी समिति मध्य विद्यालय प्रबन्धन समिति केबुल बस्ती का आज कमिटी विस्तार नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू और भूपेंद्र लोधी (चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, आर के एफ एल) ने माता सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज का शिक्षा का यह मंदिर समाज की विरासत है. इसे संजोना और संवारने की जिम्मेवारी पदाधिकारियों की है. आजादी के पहले जब हमारे पूर्वजों ने इस विद्यालय की स्थापना की थी तब उनलोगों ने अपने पसीना के साथ अपना खून भी लगाया था. आज यह समाज में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है.
विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र लोधी ने कहा कि शिक्षा आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण शिक्षकित समाज ही विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक है. बच्चे शिक्षित होंगे तभी भविष्य सुरक्षित होगा. विद्यालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी ने बताया कि इस विद्यालय से पढ़ कर निकले बच्चे आज जमशेदपुर में प्रसिद्ध डॉक्टर है. कई तो छत्तीसगढ़ में डीएम भी रह चुके है. अतः कोई भी विद्या का मंदिर शिक्षा और छात्र के बीच समन्वय होने से शिक्षा बेहतर और उच्च हो सकता है. अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज द्वारा दी गई जिम्मेवारी का बखूबी निर्वाहन करेंगे और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विद्यालय में हो. इस पर टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के पढ़े लिखे युवाओं को भी अपने धरोहर को संजोए रखने के लिए आगे आने की जरूरत है. पढ़ लिख लेने के बाद समाज को भूल जाने की परम्परा समाज की सांस्कृतिक विरासत को खत्म कर रही है. विधायक पूर्णिमा साहू, भूपेंद्र लोधी और खेमलाल चौधरी ने सभी पाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाया और अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया.