न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर /डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, साथ ही मिट्टी के बने मकान में भी आफ़त आ पड़ी है. मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत के रजक टोला और सुरीन टोला में मंगलवार की अहले सुबह मिट्टी का घर जमींदोज हो गया. जिसमें परिवार के लोग बाल बाल बच गये. दीपा पंचायत के सुरीन टोला के नीरो सुरीन और रजक टोला के सावित्री देवी का मिट्टी का मकान पुरी तरह ढह गया.
मिट्टी का घर ध्वस्त हो जाने के कारण घर में रखे घरेलू समान को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं रजक टोला के सावित्री देवी का भी मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया है जिसके कारण घर में रखे घरेलू समान पुरी तरह नष्ट हो गया है।एक ही कमरे होने के कारण घरेलू समानों को दूसरे के घर में रखा गया. साथ ही प्लास्टिक के सहारे गुजर बसर कर रहे हैं. दोनों पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.