Tuesday, Jul 1 2025 | Time 09:06 Hrs(IST)
  • चाकुलिया में डेढ़ करोड़ की लूट! चाकू और पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से छीना बैग, थाना प्रभारी ने बाइक से पश्चिम बंगाल तक किया पीछा
  • मानसून के दौरान आज से 3 माह के लिए बेतला नेशनल पार्क रहेगा बंद
  • आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत जानें नया रेट
  • Jharkhand: अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए क्या है मामला
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आफत की बारिश! जमशेदपुर डूबा रांची-खूंटी में कहर, 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी
झारखंड


चंपाई मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस में घमासान, नाराज विधायकों से मिले मंत्री बसंत सोरेन..कहा- 'कोई गिला शिकवा नहीं'

चंपाई मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस में घमासान, नाराज विधायकों से मिले मंत्री बसंत सोरेन..कहा- 'कोई गिला शिकवा नहीं'
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्क: 16 फरवरी (शुक्रवार) को झारखंड कैबिनेट के विस्तार में कांग्रेस खेमे से 4 विधायकों को फिर से चंपाई सरकार के कैबिनेट में जगह मिली. ये सभी पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन की सरकार में भी मंत्री रहे थे. वहीं इन्हें फिर से मंत्री बनाए जाने और नए चेहरों को जगह नहीं मिलने से कांग्रेस कोटे के विधायकों के बीच घमासान शुरू हो गई है. 12 विधायक नाराज चल रहे है. खबर थी कि आज सभी नाराज विधायक आज राज्य से बाहर जा सकते हैं. लेकिन मीडिया से बात करते हुए विधायक अनूप सिंह ने कहा कि पार्टी के 10 विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है जबकि दो अन्य विधायक कल 18 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

 

नाराज विधायकों से मिले मंत्रि बसंत सोरेन

वहीं नाराज विधायकों को मनाने पहुंचे विधायकों से मिलने पहुंचे मंत्री बसंत सोरेन ने दावा किया कि विधायकों में कोई गिला-शिकवा नहीं है सभी परिवार के साथ है. 

 

नाराज विधायकों से मुलाकात करने रांची आ सकते हैं उमंग सिंघार

प्रदेश में कांग्रेस के नाराज विधायको से बात करने केंद्रीय नेतृत्व भेज आब्जर्वर सकता है, झारखंड के पूर्व सह प्रभारी और एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज शाम तक रांची आ सकते है. इसके बाद रांची पहुंचने के बाद वे नाराज विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें, इस वक्त उमंग सिंघार दिल्ली में है जानकारी के अनुसार उमंग सिंघार ने कुछ विधायको से फोन करके बात की है. 
 


बता दें, सभी विधायक चंपाई मंत्रिमंडल में कांग्रेस खेमे से नए चेहरे को मौका नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे है. चंपाई कैबिनेट में मंत्री पद की दावेदारी कर रहे विधायकों को जब 15 फरवरी को यह खबर मिली कि मंत्री रह चुके विधायकों को ही फिर से मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है तो वे नाराज हो गए. आपको बता दें, 15 फरवरी की रात से ही कांग्रेस के 12 विधायक नाराज है. 

 


 

देर रात 8 बजे विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

वहीं 16 फरवरी को कैबिनेट विस्तार से पहले करीब 4 घंटे तक इन विधायकों की नाराजागी का ड्रामा देखने को मिला. दोपहर में सभी विधायक सर्किट हाउस के एक बंद कमरे में इकट्ठा हुए थे. जहां उन्हें मनाने के लिए प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पहुंचे थे. करीब डेढ़ घंटे के बाद विधायकों ने राजभवन जाने में हामी भरी और वे राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में शिरकत भी किए लेकिन इसके बाद वे फिर से सर्किट हाउस में एकजुट हुए. इसके बाद देर रात 8 बजे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आवास पहुंचे जहां पर सभी 12 विधायकों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. अपने ज्ञापन में उन्होंने पार्टी के चारों विधायक जो फिर से मंत्री बनाए गए, उन्हें बदलने की मांग की. 




रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे नाराज विधायक

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाकात के बीच विधायकों ने पार्टी को अपने इस बात से भी अवगत कराया है कि जबतक मंत्री की शपथ ले चुके विधायक बदले नहीं जाएंगे तो वे रांची या राज्य से बाहर चले जाएंगे. वहीं आज शाम 4:00 बजे सभी विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 4:40 की फ्लाइट से पहले वे दिल्ली जाएंगे और उसके बाद दिल्ली से आगे वे कहां जाएंगे इस बात को उन्होंने गोपनीय रखा है. इसके साथ ही विधायकों ने यह संकेत भी दिए है कि शुक्रवार (23 फरवरी) से चलने वाले झारखंड विधानसभा का बजट सत्र में भी वे तबतक शामिल नहीं होंगे जबतक आलाकमान चार मंत्रियों को बदल नहीं देते हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस खेमें के विधायकों की नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है. 

अधिक खबरें
चाकुलिया में डेढ़ करोड़ की लूट! चाकू और पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से छीना बैग, थाना प्रभारी ने बाइक से पश्चिम बंगाल तक किया पीछा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:51 AM

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में सोमवार की रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई हैं. बिरसा चौक के पास स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के संचालक अरुण नंदी से पिस्तौल और चाकू की नोक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट लिया गया. यह घटना उस वक्त हुई जब कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

मानसून के दौरान आज से 3 माह के लिए बेतला नेशनल पार्क रहेगा बंद
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:36 AM

लातेहार जिले में स्थित बेतला नेशनल पार्क 1 जुलाई यानी आज से 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए बंद रहेगा. इस दौरान पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि मॉनसून के दौरान वन्य जीवों का प्रजनन काल होता

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आफत की बारिश! जमशेदपुर डूबा.. रांची-खूंटी में कहर, 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 7:20 AM

झारखंड इन दिनों मानसून की जबरदस्त मार झेल रहा हैं. जमशेदपुर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 150 मिमी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सड़कों पर पानी ही पानी है, डिमना लेक का पानी पुल के बराबर आ गया है, जिससे लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. भारी जलजमाव के चलते बड़ी गाड़ियां भी रास्ता तय नहीं कर पा रही हैं.

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:54 PM

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने नई दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल जाकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री Hemant Soren से मुलाकात. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. बहुत जल्द ही वह झारखंड को आशीर्वाद देने हम सबके बीच होंगे.

Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:16 PM

झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावा, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.