न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई बीएसएल बोकारो द्वारा ‘खेलो इंडिया’ योजना और ‘फिट इंडिया’ पहल के अंतर्गत आज 27 जुलाई को एक साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बल के जवानों और अधिकारियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा.
रैली में CISF के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सभी रैंकों के कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. साइकिल यात्रा के दौरान संयंत्र और पास के क्षेत्र में फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ समादेष्टा श्री मोहम्मद नैयर आज़म खान ने साइक्लिंग के लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि “साइकिल चलाना केवल एक व्यायाम नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्फूर्ति को भी बढ़ावा देता है.” उन्होंने सभी कार्मिकों को दैनिक जीवन में साइक्लिंग को अपनाने और इसे एक आदत बनाने के लिए प्रेरित किया.