गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी सीओ संदीप मधेशिया ने बिरनी के खेदवारा में अवैध रूप से पत्थर खनन कर रहे एक पोकलेन और ट्रेक्टर को जब्त कर भरकट्टा ओपी को सौंप दी. सीओ के कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले पर सीओ संदीप मधेशिया ने भरकट्टा ओपी को आवेदन देकर पोकलेन और ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बाबत सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर खनन टास्क फोर्स और भरकट्टा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई.
छापेमारी में पाया गया कि खेदवारा पंचायत के टोको धर्मपुर के पास स्थित पहाड़ से पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा है. सीओ ने बताया की टीम के साथ पहुंचने पर पोकलेन और ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों से पूछे जाने पर किसी ने कुछ नही बताया जिससे स्पष्ठ होता है कि खनन अवैध रुप से ही किया जा रहा था. सीओ ने मामले को लेकर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार को आवेदन के साथ बिना कागजात के पोकलेन और ट्रैक्टर सौंप कर सरकारी राजस्व की चोरी, बिना अनुज्ञप्ति के खनन करने सबंधी सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने को पत्र लिखा है. इधर ओपी प्रभारी अमन सिंह ने कहा कि सीओ के आवेदन पर अवैध खनन के सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.