प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हरातू पंचायत सचिवालय में सोमवार को जनजातीय गौरव धरती आबा जन भागीदारी अभियान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.,शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज,सावित्री देवी पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक त्रिवेनी राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि यह अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कमजोर जनजाति समूह और अनुसूचित जनजाति बहुमूल्य गांव तक केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ मिले,
इसी उदेश्य से शिविर का आयोजन किया गया है. वही शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जनधन खाता, विधवा पेंशन विकलांग पेंशन बीपीएल, विश्वकर्म योजना, स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई,
शिविर में 70 आवेदन पत्र प्राप्त की गई, शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल पर अधिक भीड़ देखी गई.जहां सैकड़ो लोगों को इलाज कर इन्हे दवा दी गई.मौके पर हरातू पँचायत सेवक अमीन-झमान सिंह,कंप्यूटर ऑपरेटर- बिजय उर्फ पप्पू कुमार, आधार ऑपरेटर-यशोदा देवी, एएनएम-कुसुम टोप्पो, सुषमा देवी , पपु, दीपक कुमार,काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे.