झारखंड » लातेहारPosted at: जुलाई 14, 2025 चंदवा में भारी बारिश के बीच बज्रपात से जमींदोज हुआ घर, बाल-बाल बचे लोग
राहुल कुमार/न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: मानसून के दस्तक के बाद ही हो रही मूसलाधार बारिश एवं लगातार हो रही बज्रपात से चंदवा में आमलोगों को जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ रही है. रविवार की देर शाम मूसलाधार बारिश के बीच हुए बज्रपात में सासंग ग्राम निवासी कौशल्या देवी पति रंजीत यादव का घर जमींदोज हो गया. इस दौरान घर में मौजूद कौशल्या देवी व उसका पूरा परिवार किसी प्रकार जान घर से भागे व सुरक्षित स्थान पर जाकर अपनी जान बचाई. बरसात के मौसम में घर ध्वस्त हो जाने से कौशल्या देवी एवं उनके परिवार की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार भी लगाई है. बता दें कि इस वर्ष मानसून के शुरुआत के साथ ही हो रही बारिश में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों गरीबों का आशियाना ध्वस्त हो गया. कई ग्रामीण इलाकों में पुल पुलिया एवं पहुंच पथ भी बारिश में बह गया है. बारिश के साथ हुए बज्रपात में भी लोगों को काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़े: नौडीहा बाजार पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा